



भिलाई / श्री श्री महाकालेश्वर विश्वनाथ मनोकामना सिद्ध मंदिर बोल बम सेवा समिति आई केबिन चरौदा के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल धर्म सम्मेलन एवं कलश यात्रा बोल बम सेवा समिति के द्वारा एक सौ इंक्वन कलश यात्रा निकाली गई!इस मंदिर की भव्यता आप सभी से है!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल रहें!
सांसद श्री बघेल ने कहा कि मैं जब नगर पालिका अध्यक्ष पद पर था तब से महाकालेश्वर विश्वनाथ मंदिर मे मैं तब से अब तक आते रहता हूं आप सबके सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ हमारे सनातन धर्म को विश्व की उंचाई पर ले जाना है,इसके लिए हम सबको अपने धर्म पर अडिग रहना है और अपने बच्चों को भी धर्म के प्रति जागरूक करना है! स्कूल में शिक्षा मिलती है लेकिन संस्कार परिवार में ही मिलता है!
आगे सांसद श्री बघेल ने भोले बाबा से प्रार्थना करते हुऐ सबके परिवार में सुहमति हों,बच्चे संस्कार वान बने भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे! यही कामना है!
इस अवसर पर बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारी के बी रमना, मूर्ति,टी रमना रवि प्रताप सिंग, निर्माण सिंह,सविता,सरोज एम रामु, संदीप, सुभम शर्मा ए गौरी शंकर,डी नारायण रेड्डी, राजीव चौबे ,बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा समिति के लोग उपस्थित रहें!