गोंडवाना समाज बुढादेव समिति द्वारा आयोजन खुर्सीपार भिलाई मे सम्पन्न

[adsforwp id="60"]

भिलाई / गोंडवाना समाज बुढादेव समिति द्वारा खुर्शिपार भिलाई में आयोजित हुआ!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल रहें!
इस दौरान सांसद श्री बघेल को समाज के द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया!
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदीवासी समाज के द्वारा लगातार 25 वर्ष से आयोजन करते आ रहे हैं आज मैं सांसद हूँ तो आदीवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान है छत्तीसगढ़ के आदीवासी राजा हुआ करतें थे!
इस अवसर पर हेमन्त नेताम अध्यक्ष ,बाबूलाल उइके कार्यकारी अध्यक्ष ,नारायण ध्रुव ,सीमंत सिंह मसराम, ओमनाथ नेताम, कुंजलाल ध्रुव ,बनवारी सिंह मण्डावी तुलसी ध्रुवे ईश्वरी नेताम , सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]