



रिपोर्ट – मो युसूफ खान अंडा-दुर्ग
Ⓜ️ 9179799491
गुंडरदेही // गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम रेंगाकठेरा में नवनिर्वाचित सरपंच की विजय रैली में मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। बीच बचाव में अज्ञात तत्वों ने कुलदीप सारवा पर चाकू से हमला कर दिया। विजय रैली में शामील लोगों ने इस घटना को होते हुए देखा है।
घटना की एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।