



रिसामा , दूर्ग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आ गए है। जिसमें जनपद पंचायत दुर्ग क्र. 24 दूर्ग ब्लाक में जनपद सदस्य हेतु ग्राम रिसामा के युवा किसान नेता ढालेश साहू ने जीत दर्ज करते हुए जनपद सदस्य निर्वाचित हुए है।। इस जनपद क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे । जिसमें ढालेश साहू को कुल 1680 वोट मिले है। वही निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद बंजारे को 1200 वोट मिले 480 से वोट से ढालेश साहू विजयी रहे ।