



पाटन। जनपद क्रमांक 11 से का भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती जागृति रमेश वर्मा का डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान जारी है।
क्षेत्र के गाँव देवादा ,पन्दर ,अरसनारा ,नवागांव और देमार में घर घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर ब्लैक बोर्ड छाप में मतदान करने की अपील कर रही हैं। जनसंपर्क में दौरान श्रीमती जागृति रमेश वर्मा को छोटे बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है। श्रीमती जागृति रमेश वर्मा ने बताया कि जनता उन्हें आशीर्वाद दे रही है।