



36 नेशनल गेम्स उत्तराखंड में पदक विजेताओं का जिला दुर्ग मॉर्डन पेंटाथोलन के पदाधिकारियों द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन में फूलमाला और ढोल बजा और फटका द्वारा जोरदार स्वागत किया गया,|
छत्तीसगढ़ मॉर्डन पेंटाथोलन में महिला खिलाडी कुमारी दिलेश्वरी ओझा और कुमारी चंद्रकला ओझा दोनो खिलाड़ी ग्राम purai
से मोनिका साहू जिला बेमेतरा से हैं तीनों खिलाडी अपने इंवेट Traithle में रजत पदक दिलाया इस इवेंट में swimming और running और शूटिंग किया जाता है तीनों खिलाडी ने टीम बना कर अच्छा प्रदर्शन किया और ज्यादा स्कोर किया और रजत पदक प्राप्त किया छत्तीसगढ़ मॉर्डन पेंटाथोलन टीम में 22सदस्यों ने भाग लिया छत्तीसगढ़ मॉर्डन पेंटाथोलन टीम 8फरवरी से 13 फरवरी 2025 उत्तराखंड के हल्द्वानी में सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ मॉर्डन पेंटाथोलन के अध्यक्ष श्री रवि सोनकर और सचिव श्री प्रमोद ठाकुर और कोच श्री दिलीप विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ फिनस्विमिंग के अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता और जिला अध्यक्ष श्री खिलेशवर चंद्राकर और सचिव श्रीमती नंदा साहू और प्रदेश उपाध्यक्ष व्यायाम शिक्षक श्री जयंत वर्मा और दुर्ग जिला ओलिंपिक संघ सहसचिव पोखन साहू और दुर्ग व्यायाम शिक्षक संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल और कोषाध्यक्ष श्री नागेश्वर राव और सचिव टूमन देवांगन सभी सदस्यों ने ओर मीडिया प्रभारी श्री आनंद चंद्राकर और ट्रायथलॉन एसोसिएशन दुर्ग अध्यक्ष श्री विनोद प्रसाद गुप्ता ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिया छत्तीसगढ़ मॉर्डन पेंटाथोलन टीम के ऑफिशियल कोच को बधाई दिया बिलासपुर जिला के अध्यक्ष श्री हेमंत सिंह परिहार ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर टीम का मनोबल बढ़ाया|