पुलवामा घटना के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद सैनिकों को किया याद

[adsforwp id="60"]

पुलवामा दिवस पर ग्राम सपोस में शहीद चौक में पुलवामा घटना में शहीद हुए वीर शहीद सैनिकों को याद करते ग्रामवासियों द्वारा कैंडल जलाकर भारतमाता की जय वीर शाहिद अमर रहे के नारा लगाते विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती सुलोचनी कोसरिया,जिला अध्यक्ष महिला मजदूर कांग्रेस राजमहन्त पी. एल. कोसरिया(डिप्टी कलेक्टर केनाल ),डी एम यादव,राधेश्याम यादव,कमलेश डड़सेना अध्यक्ष गौ माता सेवा समिति,राजा कोसरिया ब्लॉक उपाध्यक्ष, श्रीमती नीरा जांगड़े,मिथलेश डड़सेना, आनंद यादव,मनोज कोसरिया, छबिलाल कोसरिया,विजयकांत पाटीला,चिंता चौहान,पवन गंगेले,वीरूभोई एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]