



विकास को प्राथमिकता देते ग्राम फेकारी से सरपंच पद के प्रत्याशी देवेन्द्र साहू अपने कार्यकर्ताओ व आम जन के साथ घर घर जाकर कर रहे प्रचार, विगत पांच साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्य व अधूरे कार्यों को संज्ञान में लेकर आम जनमानस के बिच अपनी विचारों व बातो को अपने घोषणा पत्र के माध्यम से लेखाकित कर मतदाताओं के बिच सम्पर्क कर चर्चा कर रहे हैं. स्थानीय लोगो के अनुसार देवेंन्द्र साहू सरल स्वभाव के मिलनसार व आम जन में सहयोगात्म भाव रखने वाले लोगो में जाना जाता हैं वे ग्राम के विकास के प्रति सजग रहते हैं उनके इसी कार्य, लग्न के कारण लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं व उन्हें अपने प्रत्याशी के रूप में पसंद कर समर्थन दे रहे हैं. लोगो के. अनुसार वे योग्य प्रत्याशी हैं