सोनी बंधु का क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन, खेल प्रेमियों व शुभचिंतकों नें दी बधाई

[adsforwp id="60"]

सोनी बंधु का उम्दा प्रदर्शन भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी श्री संतोष सोनी जी अपने समय के क्रिकेट के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं वर्तमान में बी सी सीआई के राष्ट्रीय अंपायर है इनके दोनों पुत्र बचपन से ही क्रिकेट मेर रूचि रखते थे पिता का प्रभाव और संस्कार आज छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे रहा है बड़े भाई संगीत सोनी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल कोटे में अपना जगह बनाया दुर्ग में गायत्री साहू का टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ वन विभाग से खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त किया इधर छोटे भाई उमंग सोनी ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की क्रिकेट में अपना स्थान सुनिश्चित किया है उमंग सोनी अभी वर्तमान में सुराना कॉलेज के बीपीएड के छात्र हैं सोनी बंधु के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी दुर्ग लोकसभा जिला ओलंपिक संघ के सहसचिव पोखनलाल साहू के सचिव डॉ दिनेश नामदेव फिजिकल डायरेक्टर दुर्ग दिलीप इंग्ले डॉ अजय लांजेवार लिलेश तिवारी डॉ प्रमोद तिवारी जयंत वर्मा संतोष यादव शशांक झोलदेव सुनील गोस्वामी मनोज कश्यप अमित हरपाल संजू सैमुअल राजा तिवारी राकेश तिवारी श्रीमती रिंकू सोनी श्रीमती प्रीतिमा साहू श्रीमती नूतन वर्मा एवं सभी फॉरेस्ट विभाग के खेल प्रेमियों ने बधाई दिए एवं सुराना कॉलेज के समस्त स्टाफ ने बधाई दिए

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]