



वरिष्ठ पत्रकार मो युसुफ खान अंडा-दुर्ग Ⓜ️ 9179799491
अंडा /// दुर्ग
जिला पंचायत दुर्ग क्षेत्र क्र 7 से सदस्य पद हेतु आज प्रत्याशी आशा विक्की मिश्रा ने अपने क्षेत्र में ताबड़तोड़ डोर टू डोर अपने समर्थकों के साथ जाकर अपने चुनाव चिन्ह उगता सूरज छाप क्र 2 पर मुहर लगाकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।
लोगों ने उन्हें जीतने का आशीर्वाद दिया।