



अंडा // दुर्ग जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडा में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे युवा, निडर व साफ सुधरी छवि वाले प्रशांत साहू सबका साथ सबका और गांव के विकास का संकल्प लिये गली गली घर घर जनसंपर्क कर रहे हैं। अपना निशान ताला चाबी चुनाव चिन्ह के लिए जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांग रहे हैं।
ग्रामीणजन भी उन्हें उनके पक्ष में मतदान करने अपना स्नेह व आशीर्वाद दे रहे हैं।
विज्ञप्ति एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें — लक्की न्यूज़ एजेंसी अंडा
Ⓜ️- 9179799491