



वरिष्ठ पत्रकार मो युसुफ खान दुर्ग अंडा ♏ 9179799491
निकुम/ दुर्ग जिले के क्षेत्र क्रमांक 7 में जिला पंचायत सदस्य चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। लगातार प्रत्याशी खूब पसीना दिन रात बहा रहे है। गौर हो इस त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में नतीजा भी रोचक होते जा रहा है। जहा ग्राम भोथली के दिव्यांग सरपंच के बैसाखी व हौसले को देखकर ग्रामीणों का जनसमर्थन आशा सुरेश साहू को बहुत ही जबरदस्त मिल रहा है। ज्ञात हो कि सुरेश साहू का राजनीतिक कद व नेताओ से नजदीकी है ।पूर्व महिला बालविकास मंत्री रामशिला साहू, वही अन्य पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से बेहतर संबंध है, वही साहू बाहुल्य होने का भी लाभ उन्हें मिल रहा है।
क्योंकि पुरे दुर्ग जिले में भोथली गांव में सरपंच सुरेश साहू द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यों से अलग ही पहचान बनी है।वही वही श्री सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर निकुम में दर्शन पूजा कर जीत का आशिर्वाद लेकर निकुम गांव के गली में घर-घर जाकर जीत के लिए समर्थन मांगकर क्षेत्र के विकास के लिए अपना संकल्प बताया। इस क्षेत्र में पानी की समस्या से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने प्रयास करेंगे, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करेंगे ,क्षेत्र में असामाजिक तत्व, अवैध शराब कोचिए से मुक्ति मिलेंगी, आंगनबाड़ी को सहित बडी सख्या में गांव में जीत हासिल करने भ्रमण किया।
जनता का स्नेह एवं आशीर्वाद मिल रहा है।