



नगर पंचायत पाटन के वार्ड 02में चुनाव रोमांचक मोड़ ले रही हैं. आपको बता दे क़ी कल तक वार्ड में सिर्फ दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के चर्चे गली मोहल्लो में गूंज रही थी लेकिन अब वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी मोहन देवांगन के मैदान में उतरने से दोनों पार्टियों क़ी नींदे उड़ गईं हैं. आम चौक चौराहो से लेकर वार्ड के घरो में सिर्फ मोहन देवांगन के चर्चे तेज हो गईं हैं. इंदिरा नगर वार्ड के कांग्रेस व भाजपा के 40से आधिक युवाओं नें मोहन के समर्थन में साथ मिलकर जिताने संकल्प लिया. वंही कुछ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ नें भी मोहन को जिताने इच्छा जाहिर क़ी. इन सबके चर्चा व साथ होने के बाद वार्ड में मुकाबला बराबरी का दिखने लगा हैं. लोगो के अनुसार मोहन को विगत दो कार्यकल के अनुभव का फायदा मिल सकता हैं. लोग नए चेहरे को भाव नहीं दे रही. निर्दलीय प्रत्याशी मोहन के रैली में लोग व महिला बहने बिना किसी बुलावे के स्वतः ही शामिल होकर मोहन के पक्ष में प्रचार में जुटी हैं. इससे दोनों राष्ट्रीय दलों को चिंता होने लगी हैं. व अब वे भी घर घर जाकर लोगो को मनाने में जुट रहे हैं. . मोहन देवांगन नें कांग्रेस सरकार के रहते हुए भी लाभ को ठुकराकर किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए वे चाहते तो सरकार सत्ता के फायदे लेने पार्टी प्रवेश कर सकते थे लेकिन उनके द्वारा आम जनता के विश्वास को प्राथमिकता देते हुए पुरे पांच वर्ष निर्दलीय रहे व मान सम्मान को बचाकर वार्ड में लोगो क़ी सेवा करते रहे.