आम जनमानस का मिलता समर्थन मेरी जीत की गारंटी — दाऊ पुकेश चंद्राकर सरपंच प्रत्याशी

[adsforwp id="60"]

मो युसुफ खान जिला ब्यूरो दुर्ग
Ⓜ️ 9179799491

अंडा //
जनपद पंचायत दुर्ग के अंतर्गत सबसे बड़े गांव अंडा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन ग्राम पंचायत अंडा में सरपंच पद हेतु दाऊ पुकेश चंद्राकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ रही। कहा जाता है कि गांव के हृदय स्थल हटवारा पारा को राजनीति की जननी माना जाता है। ऐसा बुजुर्ग कहते हैं।
पुकेश दाऊ पूर्व में भी राजनैतिक पदों पर रह चुके हैं। उन्हें अच्छा खासा अनुभव है। शुरु से ही राजनैतिक घराने से हैं। इनके दादा स्व. दाऊ प्यारेलाल जी चंद्राकर का स्नेह मिलता रहा है। पुकेश दाऊ ने जनता से कहा कि शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करूंगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]