



तरीघाट,
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट ग्राम तरीघाट में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना हवन पूजन द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले भैया बहनों की माता-पिता पूजन में बैठे उसके पश्चात 3 वर्ष से ऊपर के बच्चों का शिक्षा आरंभ संस्कार किया गया जिसमें 45 भैया बहनों का शिक्षा आरंभ संस्कार किया गया बच्चों का विधि विधान के साथ पूजन किया गया एवं बच्चों को उपहार स्वरूप विद्यालय द्वारा स्लेट ,पहाड़ा, काफी, पेंसिल, उपहार दिया गया। पालकों से बच्चों के शैक्षणिक गतिविधि, बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक एवं पालक की भूमिका एवं विद्यालय गतिविधियों पर चर्चा सत्र लिया गया।
फिर माताओं का ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता जिसमें खुर्शी दौड़, बच्चों को पीठ पर बैठा कर दौड़ना, मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता, गोली चम्मच, मटका दौड़ ,मटका फोड़, फुगड़ी आदि खेल का आयोजन किया गया जिसमें माता है बढ़ चढ़कर भाग लिए।
घर से अभिभावक छत्तीसगढ़ी व्यंजन पकवान बनाकर लाए एवं स्टॉल लगाकर अपनी सामग्री बेचे। फिर बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा दर्शकों का मन मोह लिया जिसमें कर्मा, ददरिया, सुवा ,पंथी ,राउत नाचा, बस्तरिया गीत, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, आदि एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में संयोजक जयराम सिन्हा, यशवंत साहू जिला ग्राम भारती दुर्ग सदस्य , शशीधर साहू संरक्षक, श्रीमती चंद्रिका साहू, श्रीमती नंदनी गोस्वामी संतराम कुमार अरुण साहू मोहित अशोक साहू दिनेश निषाद खिलेश्वर निषाद हुलास निषाद चंदू गोस्वामी पवन साहू दीपक साहू मिथिलेश यादव रूपा साहू झमिता साहू नेमा साहू लक्ष्मी साहू, वैशाखूराम सिंह कोमल बन गोस्वामी, विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य देवनारायण साहू, आचार्या श्रीमती नारायणी निषाद श्रीमती माया साहू अश्वनी साहू श्रीमती रेखा साहू डेनिसा नेहा कल्पना वर्षा दामिनी हीरू एवं 300 भैया बहन 200 माताएं 250 ग्रामवासी अन्य 70 समिति सदस्य 15 लगभग कुल 820 की संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में महाप्रसाद खिचड़ी बाटकर एवं पुरूस्कार वितरण कर समापन किया गया।