



पाटन –
सरस्वती शिशु मंदिर पाटन द्वारा वर्षीकोत्स्व का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रूपनरायण सिन्हा जी, अध्यक्ष योग आयोग, रहे. कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों के द्वारा माँ भारती के तैलाचित्र पर फूलमाला व चंदनवंदन कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया. तत्पश्चात् छोटे छोटे बालक बालिकाओं नें स्वागत वंदन गीत से अतिथियों का स्वागत करते गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति. कार्यक्रम के अतिथि योग आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री रूप नरायण सिन्हा नें अपने उद्बोधन के माध्यम से योग के बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी दी, योग हमारे जीवन में अनेक बीमारी आने से बचाव करता हैं. योग से शरीर स्फूर्त व स्वस्थ रहता हैं व हमारे शरीर के इंद्रीय को संतुलित करने में सहयोग प्रदान करता हैं. सभी लोगो को अपने अपने निवास ग्राम जंहा समय मिले वंहा करनी चाहिए. जिम कुछ पल के लिए तो आपके स्वास्थ फिटनेस को बना तो देता हैं लेकिन ज़ब हम जिम जाना बंद कर देते है तो हमारा शरीर फिर से पुराने वास्तवकीता पर आ जाता है. जबकि हमारे पूर्वजों के द्वारा दिए गए ये योग शरीर को अंदर से ही नहीं बाहर से भी मजबूत बनाता हैं. इसलिए हमें योग को अपनाना चाहिए और अपने परिवार समाज को भी योग कराये. कार्यक्रम में शिशु मंदिर पाटन के नन्हें मुन्हे बच्चो नें छत्तीसगढ़ के पारम्परिक गीत संगीत पर अलग अलग गीतों व परिवेश में नृत्य संगीत से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. व खूब तारीफे बटोरी. कार्यक्रम का संचालन
श्री चेला राम साहू जी संकुल प्रमुख सरस्वती शिशु मंदिर पहंदा नें किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री रूपनरायण सिन्हा, जी अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़, श्री दीपक सोनी जी विभाग समन्वयक दुर्ग, नगर के पूर्व संघ चालक जगदीश मालपानी जी, ईश्वरी यदु जी, भागवत जी, श्री चेलाराम साहू संकुल प्रमुख सरस्वती शिशु मंदिर पहंदा, श्री मति सरिता साहू संकुल प्रमुख सरस्वती शिशु मंदिर हाथखोज, श्री सत्रुघ्न देवांगन जिला समन्वयक विद्या भारती,जितेंद्र वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी केशव बंछोर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी, पूर्व पार्षद व समाजसेवी मोहन देवांगन, समाजिक कार्यकर्त्ता सुनील देवांगन, अनिल साहू, कोमल प्रसाद देवांगन सदस्य जिला ग्राम भारती दुर्ग, श्री लक्ष्मीकांत साहू सदस्य जिला ग्राम भारती दुर्ग, श्री राजकुमार बघेल स्वयं सेवक, श्री प्रकाश कश्यप जी नगर कार्यवाह अमलेश्वर, श्री नरेंद्र सिन्हा सचिव जिला ग्राम भारती, दुर्ग, हरित वर्मा सदस्य जिला ग्राम भारती दुर्ग, श्री मति संजू साहू सदस्य जिला ग्राम भारती दुर्ग, राजेश साहू पाटन, यसवंत सेन सोनपुर, विष्णु निषाद सिपकोना, सहित सरस्वती शिशु मंदिर पाटन के प्रधानाचार्य श्रीमति नेहा यादव, आचार्य कु. साक्षी देवांगन, आचार्य कु. सोनल निर्मल, आचार्य कु. गौरी कौशिक सहित पालकगण व वरिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे.