



नगर पंचायत पाटन के वार्ड 02 में लगातर पार्षद रहे मोहन देवांगन ने एक बार फिर जनसमर्थन लेकर किया पार्षद पद हेतु नामांकन दर्ज, वार्ड में चर्चा के अनुसार कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी दोनों नए है इसलिए वार्ड के प्रबुद्धजनो ने अनुभवशाली ऊर्जावान युवा वार्ड के निवृतमान पार्षद मोहन देवांगन को फिर से एक बार अपना प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया हैं.