ग्राम पांगरी में हुआ जस गीत एवं झांकी का आयोजन,,

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ग्राम पांगरी में जय मां आदिशक्ति जस परिवार एवं ग्रामवासीयों के सहयोग से दो दिवसीय जस एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, समापन समारोह के मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष गुण्डरदेही युवराज मार्कण्डेय थे अध्यक्षता पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने किया, विशेष अतिथि यूवा मोर्चा अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा,सरपंच प्रतिनिधि नेमलाल यादव, उपसरपंच प्रमोद पटेल, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री मोंटू चंद्राकर, किसान कांग्रेस जिला सचिव सुनील चंद्राकर , ग्राम पटेल कामदेव चंदेल थेl मुख्य अतिथि मार्कण्डेय ने कहा कि मां दुर्गा की आशीर्वाद से इस गांव की पावन धरा पर हमेशा जस जैसे कार्य होते रहे जिसे हम सबको शान्ति प्रदान मिलते रहे, अध्यक्षता कर रहे मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीस प्रकार का त्यौहार मनाया जाता है यही हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा है जस गीत एवं झांकी का आयोजन करना हमारे जीवन का हिस्सा हैं इस प्रतियोगिता के विद्वान निर्णायक ओमकल्यान यदु थे एवं मंच संचालन मोंटू चंद्राकर एवं नेमलाल यादव ने किया,
इस अवसर पर बहुरसिंहखरे, शिव कुमार बंजारे, ग्राम कोटवार हरि मौर्या, झालेस्वर पटेल डॉ एन.के.साहु,,आदिशक्ति परिवार के सदस्य नवीन बंजारे, शुभम सर्वे, घनश्याम पटेल, कुलेश्वर ठाकुर, रोशन बंजारे, संजू बंजारे, सोनू पटेल, लीलाधर यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]