वैष्णव समाज उत्तर पाटन मंडल के द्वारा जगतगुरु श्री रामानंद जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया

[adsforwp id="60"]

संस्कृति के रक्षक सनातन धर्म के प्रचारक वैष्णव धर्म के संस्थापक जगतगुरु श्री श्री 108 रामानंदाचार्य की जयंती दिनांक 23 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पाटन में हर्षोल्लास के साथ वैष्णव उत्तर पाटन मंडल द्वारा मनाया गया।
सुबह 10 बजे भगवान विष्णु जी एवं जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी की पूजा -अर्चना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। वैष्णव समाज का परिचय, संस्कृत ग्रंथों पर चर्चा हुई साथ ही भजन कीर्तन की प्रस्तुति की गई
जगतगुरू रामानंद आचार्य जी की जयंती पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री लखन दास जी वैष्णव (राष्ट्रीय एवं प्रदेश महासचिव) के द्वारा मुख्य रूप से वैष्णव धर्म की एकता और अखंडता का पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति नई पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति के मार्ग में चलने की प्रेरणा दी और विशेष अतिथि श्री पूरन दास जी वैष्णव (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा) ने अपने उद्बोधन में सामाजिक जागरूकता एवं वैष्णव समाज को सत्कर्म मार्ग पर चलकर एक राष्ट्रीय हित में युवाओं को आगे आने पर जोर दिया

इस कार्यक्रम में अतिथि ,श्री गजानंद दास वैष्णव (मंडलेश्वर दुर्ग ) श्री राजेश दास वैष्णव (सचिव दुर्ग भिलाई मंडल) ऋषि दास वैष्णव, श्री रमाकांत दास वैष्णव, श्री चेला दास वैष्णव (अध्यक्ष वैष्णव उत्तर पाटन मंडल) महंत श्री राजेश वैष्णव, महंत मुरली दास वैष्णव, कोमल दास वैष्णव (सचिव उत्तर पाटन मंडल) दिलीप बैरागी (प्रवक्ता उत्तर पाटन मंडल) भीखम वैष्णव (कोषाध्यक्ष उत्तर पाटन मंडल) मनोहर दास वैष्णव (युवा अध्यक्ष उत्तर पाटन मंडल) सदस्यगण – नेपाल दास वैष्णव श्री वीरेंद्र दास वैष्णव, प्रेमु दास वैष्णव, भुनेश्वर दास ,हिमाचल दास वैष्णव, भगवान दास वैष्णव, लेमन दास वैष्णव, भिखारी दास वैष्णव, सूर्यकांत वैष्णव , बाहल दास वैष्णव,ओम प्रकाश वैष्णव, नरेंद्र दास वैष्णव, राजेंद्र दास वैष्णव, भूपेंद्र दास वैष्णव, मोहन दास वैष्णव, विष्णु दास वैष्णव,पुरुषोत्तम दास वैष्णव किशन दास वैष्णव, शिवदास वैष्णव, पोषण दास वैष्णव, कन्हैया दास वैष्णव,श्रीमती सत्यवती वैष्णव, श्रीमती मुन्नी वैष्णव अपनी उपस्थिति प्रदान की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]