



समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया जिन्हे 19 जनवरी 2025 को धमतरी में आयोजित शहीद गैंदसिह नायक पुण्य स्मृति के अवसर पर प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन अकादमी की महासंरक श्री मति सुशीला देवी वाल्मिकी ने विधिवत सपथ दिलाई ,यह मनोनयन प्रांता अध्यक्ष श्री जी. आर. बंजारे ज्वाला के हस्ताक्षर से जारी किया गया श्री हरीश साहू के उपाध्यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार विधायक पद्मश्री अनुज ने बढ़ाई दी ऐसे ही निरंतर कार्य करने की प्रेरणा दी अनुज ने कहा कि हरीश साहू समाज ,जिला , व प्रदेश का गौरव है जो नारी की सुरक्षा के लिए बालिकाओं को आत्मरक्षा के कराते का प्रशिक्षण दे रहे है और सनातन धर्म रक्षा के लिए रामकथा भी करते है और हरीश साहू को पद्मश्री के लिए अग्रिम बधाई दी जनदर्शन में खूब प्रसंसा किया व उज्जवल भविष्य की कामना की। क्षेत्र के समाजसेवी ,पदाधिकारी एवं उनके प्रशंसक सोहन लाल साहू पूर्व सैनिक , अनिल साहू सीजी क्राइम न्यूज़ संपादक , रामकुमार साहू , कुणाल दास मानिकपुरी , डॉक्टर विश्राम साहू , राष्ट्रपति सम्मानित संजय मैथिल शिक्षक अन्य पदाधिकारियों ने बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना की ,हरीश साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया व आभार माना ।