राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम पुरई में बेटी बचाव बेटी पढाव कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

रिपोर्ट* मो युसूफ खान
जिला ब्यूरोचीफ♏9179799491

दुर्ग / अंडा //
दूर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पुरई में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10वी वर्षगांठ पर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्कूलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य मे ग्राम पंचायत पुरई मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया।,कार्यक्रम मे परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा, हनोदा सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सोनल सोनी, पर्यवेक्षक श्रीमती कंचन गौतम, शाला प्राचार्या श्रीमती सीमा दवे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती टिलेश्वरी साहू, श्रीमती कुंजलता, नेहा साहू, शिक्षक गण और स्कूल की बलिकाएँ उपस्थित रही,।कार्यक्रम में महिला संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, सखी वन स्टाप सेंटर के कर्मचारी आदि भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं संरक्षण के विषय मे जागरूक किया गया साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन तथा महिला सशक्तिकरण केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। बाल विवाह मुक्त हेतु शपथ दिलवाया गईऔर कम उम्र मे विवाह होने से शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक रूप से होने वाली क्षति के बारे में चर्चा की गई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के विषय मे बताया गया। कार्यक्रम मे बालिकाओं की रैली निकाल कर जन जागरुकता संबंधी संदेश दिया गया।बालिकाओं के लिए थीम वार रंगोली, निबंध और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें रंगोली में प्रथम हेमलता डॉली, रुचि द्वितीय मोहिनी, सुमन, सुहानी तृ्तीय रूबी, वैशाली वासुकी, चित्रकारी में प्रथम चेतना , भूमिका द्वितीय उषा, गीतांजलि तृतीय ललिता, कावेरी और निबंध में प्रथम मुस्कान रात्रे द्वितीय दीक्षा देशलहरे तृतीय मिनाक्षी यादव रहीं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]