



विमल थापा भिलाई —-
जामुल, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने पर जामुल वासियों को बधाई देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रभु श्री राम किसी एक जाति या समाज के नहीं बल्कि सबके रहे है इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है।
वार्ड 6 संतोषी चौक में श्रीराम प्रतिमा मंदिर परिसर में आयोजित आयोजन में जागृति मानस मंडली द्वारा गरिमामय समारोह में सर्व प्रथम सुंदर काण्ड का पाठ हुआ उसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रद्धालु श्रध्दा भक्तिमय हो गये पश्चात श्री हनुमान और श्री राम जी की आरती कर संपन्न हुआ, रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस भव्य भक्तिमय आयोजन में पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर के अतिरिक्त कविता प्रशांत बंटी गुप्ता, दीपक सिंह दिलिप सिंह दुर्योधन साहू,राम बैगा