



रिपोर्ट – मो. युसुफ खान जिला ब्यूरोचीफ ♏ 9179799491
अंडा //20 जनवरी
गौरव ग्राम अंडा के हृदय स्थल हटवारा पारा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें चुनाव प्रभारी खेमलाल चंद्राकर और इस क्षेत्र के विधायक मोजूद रहे। वैसे तो चुनाव गैरदलीय है। फिर भी भाजपा पैनल से ग्रामपंचायत अंडा सरपंच पद के लिए राकेश चंद्राकर (पूर्व जनपद सदस्य व पूर्व सरपंच) , और अमीत चंद्राकर ( पूर्व उपसरपंच), सरपंच पद के लिए दावेदारी करते हुए आवेदन पेश किया।
सरपंच के लिए बैठक में दो आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
इस दौरान बैठक में चुनाव प्रभारी चंद्राकर जी,विधायक ललित चंद्राकर जी, तीनों बुथो के अध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।