



प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सातवें दिन रविवार को सेक्टर 19 में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। यह आग टेंट में खाना बनाते समय लगी, जिसने देखते ही देखते आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण सिलेंडर फटने का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। अब तक लगभग 50 से ज्यादा टेंट जल चुके हैं।
घटना स्थल की स्थिति
आग लोहे के ब्रिज के पास सेक्टर 19 में लगी और देखते ही देखते सेक्टर 20 तक फैल गई। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी इसकी चपेट में आ गया। आसमान में उठते धुएं के गुबार ने मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। हवा तेज होने के कारण आग के और फैलने का खतरा बना हुआ है।
फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम की तत्परता
इलाके में AWT (आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर) जैसे आधुनिक उपकरण और 50 से ज्यादा फायर पोस्ट तैनात किए गए हैं। एडवांस्ड वीडियो-थर्मल इमेजिंग तकनीक से लैस इन उपकरणों का इस्तेमाल ऊंचाई पर लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की 4 टीमें पहुंच चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने की स्थिति की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के पहले ही हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का जायजा लिया था। आग लगने के बाद आला अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशें तेज कर दीं। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
क्या है अब तक की जानकारी?
आग का कारण: खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
जनहानि: अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
सुरक्षा इंतजाम: महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर 2000 से ज्यादा प्रशिक्षित मैनपावर और 350 फायर ब्रिगेड तैनात किए गए हैं।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
धर्म संघ के शिविर और गीता प्रेस जैसे प्रतिष्ठित कैंपों में आग लगने से श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल है। लोग प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं