



मचांदुर // दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत दुर्ग क्षेत्र क्र. 24 से इस बार कांग्रेस से सशक्त दावेदार के रूप में सबको साथ में लेकर चलने वाले युवा भाई चांद खान का नाम उभर कर सामने आ रहा है । उन्होंने कांग्रेस ब्लाख अध्यक्ष के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है।
जिससे जनपद क्षेत्र क्र.24 के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि चांद खान को अगर टिकट मिलता है ।तो उनके कुशल नेतृत्व से क्षेत्र के कार्य में अनोखा कार्य होगा। क्षेत्र के मतदाताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। क्योंकि वे सेवा सहकारी समिति रिसामा में संचालक मंडल में निर्वाचित सदस्य, पूर्व पानी पंचायत सदस्य, मुस्लिम जमात मचांदुर के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। और आज भी वे किसी भी पद में न रहते हुए भी किसानों की हर समस्या का समाधान करते नजर आते है । कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करते नजर आते हैं। जब उन्हें कांग्रेस पार्टी ने जिला सचिव पद पर मौका दिया तो उन्होंने पार्टी को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। खान जी का कहना हैं कि कांग्रेस पार्टी अगर टिकट देगी तो लड़ेंगे चुनाव क्योंकि क्षेत्र में मचांदुर,चिरपोटी, मतवारी,रिसामा जैसे गांव आते है।यह जनपद क्षेत्रअनारक्षित मुक्त है।