



भारतीय संस्कृति के रक्षक सनातन धर्म के प्रचारक वैष्णव धर्म के संस्थापक जगतगुरु श्री श्री 108 श्री रामानंदाचार्य जी की जयंती इस वर्ष 23 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ पाटन में हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय वैष्णव उत्तर पाटन मंडल के द्वारा लिया गया है
जिसमें सुबह 10:00 बजे से भगवान श्री विष्णु जी एवं रामानंदाचार्य जी की पूजा अर्चना से प्रारंभ होगा जिसमें वैष्णव समाज की परिचय संस्कृति ग्रंथों पर चर्चा के साथ सामाजिक बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्मिलित होगा
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री लखन दास जी वैष्णव (राष्ट्रीय एवं प्रांतीय महासचिव )
विशेष अतिथि श्री पूरन दास जी वैष्णव अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा अध्यक्ष)
अध्यक्षता श्री पंडित चेला दास जी वैष्णव (वैष्णव भागवताचार्य एवं मंडलेश्वर उत्तर पाटन मंडल)
श्री राजेश दास वैष्णव (उपाध्यक्ष), महंत श्री मुरलीधर वैष्णव (संरक्षक) कोमल दास वैष्णव (सचिव) श्री भीखम दास वैष्णव (कोषाध्यक्ष) श्री दिलीप बैरागी (प्रवक्ता एवं संचालक) एवं समस्त वैष्णव समाज के सदस्य गण की उपस्थिति में संपन्न होगा
सदस्यगण – नेपाल दास वैष्णव श्री वीरेंद्र दास वैष्णव, प्रेमु दास वैष्णव, भुनेश्वर दास ,हिमाचल दास वैष्णव, मनोहर दास वैष्णव, भगवान दास वैष्णव, लेमन दास वैष्णव, भिखारी दास वैष्णव, सूर्यकांत वैष्णव , बाहल दास वैष्णव,ओम प्रकाश वैष्णव, नरेंद्र दास वैष्णव, राजेंद्र दास वैष्णव, भूपेंद्र दास वैष्णव, मोहन दास वैष्णव, विष्णु दास वैष्णव,पुरुषोत्तम दास वैष्णव किशन दास वैष्णव, शिवदास वैष्णव, पोषण दास वैष्णव, कन्हैया दास वैष्णव,श्रीमती सत्यवती वैष्णव, श्रीमती मुन्नी वैष्णव एवं समस्त वैष्णव समाज के गरिमा में उपस्थित रहेगी