जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18/01/2025 में विकासखंड पाटन से सम्मिलित होंगे 1838 विद्यार्थी

[adsforwp id="60"]

वि. ख.पाटन के अंतर्गत कक्षा पांचवी में अध्यनरत एवं परीक्षा के लिए पंजीकृत1838 बच्चे कल होने जा रही जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में सम्मिलित होंगे l
विकासखंड पाटन के प्रतियोगिता परीक्षा प्रभारी कमल देवांगन ने बताया कि प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय समिति द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें दुर्ग जिले के कुल 80 सीटे हैं,जिसमें 75% ग्रामीण एवं 25% शहरी बच्चों के लिए आरक्षित है l
विकासखंड पाटन में कुल 8 केंद्र बनाए गए हैं सेजस पाटन 288, कन्या पाटन 288, सेजस सेलूद 240, कन्या सेलूद 192, देवादा 240, गोंडपेंड्री 192, पतोरा 192, तथा बठेना 206 में कुल 1838 बच्चे सम्मिलित होंगे l
उक्त परीक्षा के लिए कार्यालय विकासखंड में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है यदि किसी छात्र को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में कठिनाई महसूस हो रही है तो विकासखंड कार्यालय के द्वारा पंजीयन क्रमांक एवं उनके जन्म दिनांक (पासवर्ड) के आधार पर उन्हें प्रवेश पत्र प्रदान किया जा रहा है l ज्ञात हो विकासखंड प्रतिवर्ष पाटन से बच्चों का चयन हो रहा है तथा इस वर्ष भी अधिक से अधिक बच्चों का चयन हेतु विद्यालय स्तर पर आवश्यक तैयारी कराई जा रही है कल होने जा रहे परीक्षा के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप महिलांगे ने सभी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैl

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]