वार्ड 02 में मोहन देवांगन और प्रमिला सिन्हा के बिच जनता लगा रही अटकले, कौन है जनता का पसंदीदा , इन दोनों में जनता किसे चुनेगी अपना पार्षद,

[adsforwp id="60"]

वार्ड 02 में मोहन देवांगन और प्रमिला सिन्हा के बिच जनता लगा रही अटकले, कौन है जनता का पसंदीदा , इन दोनों में जनता किसे चुनेगी अपना पार्षद,
नगर पंचायत पाटन में चुनावी सरगर्मी चालू हो गईं है इसलिए बिच पाटन नगर पंचायत के सबसे ज्यादा राजनीतीक चर्चित वार्ड 01और 02में प्रत्याशी का लाइन लगना शुरू हो गया है, सब अपने अपने टिकट मांगने पूरा ताकत लगा रहे है. वंही वार्ड 02 में भाजपा नेत्री व वार्ड में लोगो के बिच अपनी दबदबा रखने वाली प्रमिला सिन्हा का नाम विजेता प्रत्याशी के रूप में हो रही है लोगो के अनुसार महिलाओ में अपनी अच्छी खासी पकड़ रखती आई है व महिलाओ के द्वारा समर्थन मिलने क़ी बात बाहर आ रही है.
दूसरी ओर वार्ड 02के निवृतमान पार्षद मोहन देवांगन के चुनाव लड़ने क़ी लोगो द्वारा अटकले लगाई जा रही है. विगत 2कार्यकाल तक पार्षद रहा चुके मोहन देवांगन को युवाओं व वरिष्ठजनो के सहयोग मिलने क़ी चर्चा चौक चौराहो पर हो रही है. लोगो क़ी माने तो एक बार फिर युवाओं के द्वारा मोहन देवांगन को प्रत्याशी बनाने क़ी तैयारी अंदर से चल रही है.
अब देखना यह है क़ी इन दोनों दिग्गज राजनितिकर के बिच लोग किसे अपना प्रत्याशी चुनाव कर पार्षद चुनती है. चुंकि वार्ड में इन दोनों के आलावा अभी तक ऐसे किसी भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है जो जनता के बिच अच्छी खासी पकड़ बनाये रखता हो.
और जनता इसबार ऐसे प्रत्याशी का चयन चाहती है जो लोगो के बिच रहता हो उनके सुख दुख में खडे रहता हो, उनके कार्यों को प्राथमिकता से कराने क़ी क्षमता रखता हो. इसलिए जनता बहुत शांत है व अंदर से अपनी योजनाओं को रूप देने में लगी है, अब देखना है क़ी जनता किसे अपना पार्षद बनाते है.

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]