मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 52 जोड़ो का विवाह संपन्न

[adsforwp id="60"]

मो. युसुफ खान जिला ब्यूरोचीफ दुर्ग
Ⓜ️– 9179799491

दुर्ग // महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग के अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण परियोजना के ग्राम कोलिहापुरी में दिनांक 15/01/2025 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 52 जोड़ो का सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शासन की बहुआयामी योजना है। जिसके माध्यम से समाज में कन्या का विवाह को अनुकरणीय स्तर पर स्थापित करना है। विवाह में होनेवाली फिजूलखर्ची, दहेज प्रथा और आडंबरों पर रोक लगाने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद विजय बघेल जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी के द्वारा की गई। विशेष अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, योगिता चंद्राकर, माया बेलचंदन,सभापति महिला एवं बाल विकास हीरामणि देशमुख, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा,हरेंद्र देशलहरे, टिकेश्वरी देशमुख,दीपिका चंद्राकर, भाना बाई ठाकुर,नोहरलाल,रूपेश कुमार देशमुख,लेखन साहू, डुमेश्वरी देखमुख,भुवनेश्वरी ठाकुर, राकेश हिरवानी, कोलिहापुरी सरपंच ज्वालाप्रसाद देशमुख, अपर कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, एस डी एम श्री हरवंश सिंह मिरी,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर. जांबुलकर, तहसीलदार श्री वासुमित्र दिवान की गरिमामयी उपस्थिति रही।आदरणीय सांसद श्री विजय बघेल जी के द्वारा वर वधु को आशीर्वाद देते हुए नव विवाहित दंपतियों को शासन द्वारा प्रदाय 35000 की राशि का चेक दिया गया और इस राशि का सही उपयोग करने की सलाह दी गई । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने हेतु शपथ दिलाई गईं ।
कन्या विवाह से लाभान्वित सभी जोड़ों के परिजनों ने हर्षपूर्वक वैवाहिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी संपन्न की। विवाह संपूर्ण वैदिक रीति रिवाज एवं अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न किया गया ।
विवाह समारोह में वर वधु के लिए शादी का जोड़ा, श्रृंगार सामग्री,चांदी का मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, घड़ी, सूटकेस और 35000 का चेक प्रदान किया गया।
विवाह उपरांत सभी जोड़ो को प्रमाणपत्र दिया गया । सभी जोड़ो ने सेल्फी जोन में जाकर सेल्फी लिया और शासन को बहुत धन्यवाद दिया। कन्या विवाह में उपस्थित सभी माननीय अतिथियों के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी ऊषा झा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण से सेक्टर पर्यवेक्षक देवकी साहू, रेखा लोनारे, इंदु मिश्रा, प्रमिला वर्मा, शशि रैदास, ममता साहू, सोनल सोनी, कंचन गौतम, गीताजंली, तृप्ति, सभी कार्यकर्ताएं एवं बड़ी संख्या में कोलिहापुरी ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]