



शा उ मा वि उरला बीएमवाय पाटन की व्याख्याता एवं पर्यावरण मित्र शिक्षाविद श्रीमती ललित किशोरी साहू का चयन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एजुकेटिंग फॉर सस्टेनेबिलिटी एक्शन अहमदाबाद हेतु किया गया था!
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती मंजू शुक्ला ने बताया कि श्रीमती साहू के नेतृत्व में विगत 2 वर्षों से विद्यालय के छात्रों का चयन राज्य स्तर एवं वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण मित्र पुरस्कार हेतु किया गया। उनकी इन्ही योग्यता के आधार पर विप्रो अर्थियन टीचर्स की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस अहमदाबाद में भाग लेने हेतु उन्हें आमंत्रित किया गया था।इस कांफ्रेंस में देश भर से 20 शिक्षकों का चयन किया गया एवं अन्य 20 देश से भी प्रतिनिधि आए थे, जिनके द्वारा विगत 09 जनवरी से 11 जनवरी 2025 को हुए कॉन्फ्रेंस में जलवायु परिवर्तन जैव विविधता एवं जनसंख्या के आधार पर 2030 का एजेंडा तक किया गया एवं 2025 से 2030 तक इस पर समाज के निर्णय करने वाले अग्रणी लोग, शिक्षाविद, सरकार एवं व्यापारी मिलकर किस प्रकार एक्शन लिया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया। इनमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि द्वारा भी अपने कार्यों की प्रस्तुति दिया गया।
संस्था के प्राचार्य, सभी स्टाफ एवं समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती साहू जिले की प्रथम महिला शिक्षिका है जो इस प्रकार के कार्यक्रम में जिले के नेतृत्व किए हैं।
**—-**