



मो युसुफ खान जिला ब्यूरोचीफ दुर्ग Ⓜ️09179799491
पाटन // पाटन विधानसभा के अंतर्गत जामगांव एम के दौलत वाटिका में बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग जामगाव एम परियोजना के माध्यम से मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया । जिसमें 15 जोड़ो का विवाह विधि विधान से सम्पन्न हुआ।मुख्यमंत्री कन्या विवाह की शुरुआत सुबह पंजीयन से हुआ। बारात प्रस्थान के बाद विधि विधान से विवाह सम्पन्न हुआ। जनप्रतिनिधियों के द्वारा नव वर वधु को आशिर्वाद दिया गया।जिसके बाद विदाई की गई।इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमतीं रामबाई सिन्हा, जनपद सदस्य घनस्याम कौशिक, श्रीमतीं डागेस्वरी धनकर, ग्राम पंचायत जामगाव एम के सरपंच राजेश चन्द्राकर,दिलीप देवागन,मनीष कोसले, राजेश वर्मा दौलत वाटिका के संचालक दौलत सिह ठाकुर, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमतीं पुष्पा गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष कमलेश चन्द्राकर, प्रकाश चन्द्राकर उपस्थित् थे।पंडित छगन लाल शर्मा ने विवाह का पाणिग्रहण सहित अन्य कार्यक्रम सम्पन्न कराया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अतंर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम एकीकृत बाल विकास परियोजना जामगांव एम. में बुधवार को परियोजना अतंर्गत विभिन्न ग्रामों से आये 15 जोडे का हिंदू रीतिरीवाज से बिवाह कराया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, जनपद सदस्य, धनश्याम कौशिक ,गोरा चन्द्राकर सरपंच जायगाव एम., दिलीप देवांगन वरिष्ठ भाजपा नेता, जितेन्द्र सेन पंच जायगाव (एम. कुलेखर देवांगन पंच जागेस्वर चन्द्राकर (अजय) अमलेश्वर नगरपालिका की सी एम ओ. प्रीति गुप्ता, उपस्थित थी।इस अवसर पर कान्हा मिनरल मोतीपुर (नरेश शर्मा) द्वारा सभी 15 जोड़ों को 500 रु. की राशि दी गई। अजीत ठाकुर मोतीतीपुर द्वारा सभी जोड़ी को बर्तन सेट, श्री भोलानाथ तिवारी द्वारा गिफ्ट हेल्पर, रौलतवारिका रिसोर्ट व्दारा सभी जोड़ो को उपहार आशीर्वाद दिया गया। विवाह समारोह में आयोजन स्थल के संचालक दौलत सिंह ठाकुर एवं रायपुर निवासी तिवारी जी के द्वारा सभी 15 जोड़ों को स्थित उपहार 500 रुपये नगद राशि एवं गिफ्ट हैल्पर दिया गया।कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।