बालोद में खुला दाल भात केंद्र, मजदूरों को 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

[adsforwp id="60"]

बालोद // 5 रुपए में मजदूरों को भरपेट भोजन देने के लिए शहर के बुधवारी बाजार में दाल भात केंद्र खोला गया है। यह केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार की शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत खोला जा रहा है। बुधवार को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में इस केंद्र का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान BJP जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने कहा, “भाजपा की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। यह योजना छत्तीसगढ़ में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई थी। कांग्रेस सरकार आने के बाद योजना बंद हो गई थी।

अब फिर से भाजपा सरकार 5 रुपये में भरपेट भोजन देने वाले दाल-भात केंद्र खोल रही है। वहीं, दाल भात केन्द्र में आए स्थानीय मजदूर ने कहा,  “इस योजना से गरीबों को काफी लाभ होगा। कम पैसे में वो भरपेट भोजन कर सकेंगे।”

गरीबों में अनाज बांटने के लिए शहीद वीर नारायण सिंह का इतिहास में नाम दर्ज है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके नाम पर श्रम अन्न योजना के तहत गरीबों को 5 रुपए में भरपेट भोजन मुहैया कराने की योजना की शुरुआत की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]