देवरी द में सस्वर मानस गान प्रतियोगिता व मंडई 17 जनवरी को

[adsforwp id="60"]

निकुम/बाल विकास नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासी देवरी द के तत्वाधान में मानस , गायन वादन सस्वर दो दिवसीय मानस प्रतियोगिता 18 एवं 19 जनवरी को होगी ,l इसमें पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3501 रुपए व अंतिम सप्तम पुरस्कार 701 रुपए और महिला वर्ग मे 3000 प्रथम पुरस्कार व अंतिम पंचम पुरस्कार 1001रुपए सहित प्रतीक चिन्ह व अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगेवही 17 जनवरी शुक्रवार को भव्य मेला मंडई होगा जिसमें रात्रि 9 बजे जय छत्तीसगढ़ महतारी नाच पार्टी मंदलोर चंपारण की मनमोहक प्रस्तुति होगी यह जानकारी आयोजक प्रमुख चुम्मन साहू ने दिया है

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]