



दुर्ग, 14 जनवरी 2025/ भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बी.आई.टी. दुर्ग के ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जनकारी अनुसार मतदाता दिवस हेतु पंचवाक्य (थीम) नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फार सर निर्धारित किया है। मतदाता दिवस का आयोजन समस्त मतदान केन्द्रों एवं तहसील मुख्यालयों में भी किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया है।