डॉ बेद लाल साहू नवयुग राइजिंग टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

[adsforwp id="60"]

आरंग/रायपुर …
नवयुग विकास फाउंडेशन रायपुर पंजीयन क्रमांक 11461/2007 छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा मायाराम सुरजन हॉल रायपुर में 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. बेद लाल साहू व्याख्याता रसायन शास्त्र महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवां वि. खं.आरंग जिला रायपुर को नवयुग राइजिंग टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2024 /25 से सम्मानित किया गया l
यह सम्मान डॉ.साहू को शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने हेतु विभिन्न नवाचारी प्रयास एवं उनके द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के लिए प्रदान किया गया है l इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से शिक्षा , साहित्य , सामाजिक , सांस्कृतिक तथा संगीत इत्यादि के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले 6o प्रतिभावों का सम्मान प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री संजय अग्रवाल जी प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता भाजपा , अध्यक्षता विद्या राजपूत ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय परामर्श समिति सदस्य , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रकाश अवस्थी जी छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता एवं जोशी बहने श्रीमती रेखा , प्रभा , रमा जोशी छत्तीसगढ़ी लोक गायिका की गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न हुई l इस कार्यक्रम की सफल आयोजन एवं संचालन कामिनी साहू राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका एवं नवयुग विकास फाउंडेशन की संचालिका द्वारा की गई l उक्त कार्यक्रम में अवॉर्डी के साथ साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]