



रिपोर्टर – मो युसूफ खान अंडा -दुर्ग Ⓜ️9179799491
दुर्ग // दुर्ग विकासखण्ड स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कल 14 एवं 15 जनवरी को खेल मैदान संकल्प स्पोर्ट्स एवं कल्चर एसोसिएशन, खेल गांव खम्हरिया (पुरई) में किया गया है। जिसमें कल 14 जनवरी को प्रातः 9 बजे से उद्घाटन समारोह के साथ खेल प्रारम्भ होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दूर्ग लोकेसभा के सांसद विजय बघेल होंगे।, सभापति जिला पंचायत योगिता चंद्राकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी।, जनपद सदस्य बुधवन्तिन मधुकर एवं ग्राम खम्हरिया के सरपंच सुखीराम यादव के विशेष आतिथ्य में होंगे।प्रथम दिवस प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के व्यक्तिगत खेलों एवं कुछ सामूहिक खेलों जैसे 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, लम्बी कूद, मेंढक दौड़, सुई धागा, गोली चम्मच सुरीली
कुर्सी, रिलेरेस, खो खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 15 जनवरी को पूर्व दिवस में शेष बचे खेलों को पूर्ण कराया जाएगा जिसमें सामूहिक प्रतियोगिताएं होंगी।इसके साथ ही शालेय गतिविधियों पर आधारित विकासखण्ड स्तरीय पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा
*दुर्ग जिले के बच्चे लगातार कर रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन*
*पिछले कुछ वर्षों से दुर्ग जिला एवं विकासखंड ने राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएसई) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। दुर्ग विकासखंड के कुल 325 बच्चों का चयन छात्रवृति हेतु हुआ है और यह पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। इसी तरह विकासखंड से कुल 20 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय हेतु हुआ है।(एनएमएमएसई) में तथा नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में चयनित छात्रों का इस मंच से बतौर विशेष प्रतिभा सम्मान, सम्मानित किया जाएगा।द्वितीय दिवस खेल के साथ प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान, उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा, कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर (उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, विधायक दुर्ग-ग्रामीण),होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजमहँत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा (विधायक अहिवारा),करेगे। विशेष अतिथि के रूप में रिकेश सेन (विधायक – वैशालीनगर), देवेंद्र देशमुख (अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग) एवं झमित गायकवाड़ (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग) होंगे,विभागीय अतिथियों में आर. एल. ठाकुर (संयुक्त संचालक – शिक्षा संभाग दुर्ग), अरविन्द मिश्रा ( जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग) एवं जे. मनोहरण (ए. डी. पी. ओ. समग्र शिक्षा दुर्ग) होंगे।विकासखण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा विवेकानंद ऑडिटोरियम कसारीडीह दुर्ग में सक्रिय संकुल समन्वयकों एवं शिक्षक ग्रुप का बैठक लेकर कार्य विभाजन किया गया। कार्यक्रम की तैयारी हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया में स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यायाम शिक्षक एवं प्रधान पाठकों की बैठक लेकर जन-समुदाय से आवश्यक सहयोग करने अपील किया गया। दोनों बैठकों में संजय चन्द्राकर, पोषण मारकण्डे, किशोर दिल्लीवार, चन्द्रहास देवांगन, चन्द्रहास साहू, रुस्तम सिंह, हरीश देवांगन, असीम तिवारी, उषा सिन्हा, ममता साहू, संध्या मिश्रा, लता देवांगन, सुमन प्रधान, निहारिका दुबे, सुलेखा सर्पे, अलका आगलावे, संगीता मसीह, पुष्पा सिंह, अशोक रिगरी, बालक दास डहरे, लोकनाथ साहू, रेखवंत साहू, शेष नारायण पटेल, संकल्प स्पोर्ट्स एवं कल्चर एसोसिएशन, खेल गांव खमरिया के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।