शिक्षा के लिए जागरूक करने बच्चों को बांटी गई कलम

[adsforwp id="60"]

मो.युसुफ खान —–

बालोद /// *बालोद शहर में मंगलवार 07-01-2025को जश्ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ सरकार के उर्स मुबारक छटी शरीफ के मौके पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के जानिब से कलम का लंगर में कलम ( पेन ) दिया गया*।
*एक छोटा सा कार्यक्रम पूरे प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है ।जिसमे जामा मस्जिद परिसर बालोद में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद की ओर से किया गया। इसमें बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने कलम बांटी गई*।
*फाउण्डेशन के संरक्षक जमील बख्श,जिलाअध्यक्ष अजहर कुरैशी,जिला सचिव रहीम मोहम्मद ,सह सचिव बशीर खान,हकीम ताज, रिजवान कुरैशी उपस्थित रहे*

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे जामा मस्जिद बालोद के पेश इमाम सकील रजा, जामा मस्जिद बालोद के मुतवल्ली शाहिद अहमद, हाजी खलील अहमद, हाजी सलीम खान उपस्थित रहे*।

*इस अवसर पर शाहिदअहमद ने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम हासिल करने की बात कही।उन्होंने कहा की हर वालिद,वालिदैन की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने शिक्षा दे*।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]