खेलों इंडिया लघु कबड्डी ट्रेनिंग सेंटर मर्रा पाटन में फिट इंडिया सायकल कैम्पेन का आयोजन किया गया

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, 06 जनवरी 2025/ भारतीय खेल विकास प्राधिकरण एवं संचालनालय के निर्देशानुसार सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा खेलों इंडिया लघु कबड्डी ट्रेनिंग सेंटर मर्रा पाटन जिला दुर्ग में रविवार 05 जनवरी 2025 को फिट इंडिया सायकल कैम्पेन का आयोजन किया गया। उक्त कैम्पेन ग्रामीणजन, श्री संतोष कुमार यादव पी.टी.आई मर्रा एवं कबड्डी प्रशिक्षक श्री भरतलाल ताम्रकार के नेतृत्व में किया गया।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण से मिली जानकारी अनुसार खेलों इंडिया सेंटर मर्रा पाटन के कबड्डी खिलाड़ियों के द्वारा देश में होने वाले प्रदूषण को रोकने एवं स्वस्थ रहने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए, सायकल रैली निकाल कर संदेश दिया गया। भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत संचालित खेलों इंडिया लघु कबड्डी सेंटर के खिलाड़ियों ने एक साथ जिले के नागरिकों को अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने एवं प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से सायकल रैली निकाली गई। सांई भोपाल द्वारा प्रत्येक रविवार को सायकल रैली का आयोजन करने हेतु खिलाड़ियों को जूम मीटिंग के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]