शासन द्वारा आयोजन रानी लक्ष्मी बाई कराते प्रशिक्षण हाई स्कूल परसदा में 65 बालिकाएं ले रही है लाभ

[adsforwp id="60"]

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा अभियान छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना अनुसार दिनांक 2 जनवरी से शासकीय हाई स्कूल परसदा, विकासखंड -पाटन ,जिला दुर्ग, में बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
इंटर नेशनल कराटे प्रशिक्षक श्री हरीश साहू व जिला के सचिव कराते प्रशिक्षक प्रभा साहू द्वारा विगत वर्ष भी बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है|
उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सतत निरीक्षण किया जा रहा है इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य यही है कि बालिका अपनी रक्षा स्वयं कर सकें । हाई स्कूल के प्राचार्य स्नेहलता तिवारी ने बताया कि कराते प्रशिक्षक हरीश साहू का कराते सिखाने का टेक्निक हट कर रहता है बच्चो को बहुत ही सरलता व कराते के बारीकियों को बखूबी बताते जिसका लाभ बालिकाएं ले रही है जिससे सीखकर बालिकाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है और विपत्ति समय में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब भी दे सकती है
,स्कूल के वाइस प्रिंसिपल प्रोसोत्तम सिंह ब्यास सर ने बताया कि कराते बहुत ही हार्ड प्रेक्टिस है जिसको कराते मास्टर हरीश साहू द्वारा बड़ी ही आसानी से सिखाया जा रहा है और बालिकाएं भी इनका लाभ ले रही है बहुत बहुत धन्यवाद ब्यापीत करना चाहूंगा हरीश साहू का जो हमारे स्कूल में बालिकाओं कराते प्रशिक्षण दे रहे है व शासन का आभार व्यक्त जो इस प्रकार की योजना बालिकाओं की सुरक्षा के संचालित किए है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]