



पाटन, इलेक्ट्रानीक मिडिया संघ पाटन द्वारा आज स्थानीय रेस्ट हॉउस पाटन में एकत्रित होकर बस्तर में हुए पत्रकार साथी स्व: मुकेश चंद्राकर क़ी निर्मम हत्या पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया तथा इस घटना,कृत्य के दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही किये जाने क़ी मांग क़ी, इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकार साथियो ने बस्तर के जाबाज, साहसिक युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इलेक्ट्रानीक मिडिया संघ के पत्रकार राजकुमार सिँह, खूबी राम साहू, बी आर साहू, यूसुफ़ खान, कोमल वैष्णव, कुंजन लाल भारती, करण साहू, अनिल साहू विमल थापा उपस्थित रहे।