रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा योजना के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उरला (बीएमवाई) में हरीश साहू ने दिया कराते प्रशिक्षण

[adsforwp id="60"]

शासन के योजना के तहत रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा 1 माह 30 मिनट का मिडिल स्कूल , हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे दुर्ग जिले से पाटन ब्लॉक ग्राम उरला के हरीश साहू द्वारा लगभग 8 स्कूलों में कराते प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे ग्राम उरला के माध्यमिक विद्यालय में कराटे प्रशिक्षक श्री हरीश साहू के द्वारा विद्यालय के 72 बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा योजना के तहत कराते प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण 1 जनवरी से प्रारंभ होकर तीस दिवस तक के लिए रखा गया है।
प्रशिक्षण के दौरान सभी बालिकाएं बहुत ही उत्साह के साथ इस हुनर को सिखने में तत्परता दिखा रहे हैं। उनके शारीरिक विकास के साथ ही साथ इसके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हो रही है। कराटे मास्टर के साथ उनके सहयोगी प्रभा साहू भी प्रशिक्षण देने के लिए उपस्थित होते हैं, ताकि बालिकाओं में असुरक्षा की भावना ना रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रधान पाठक श्री महेंद्र कुमार वर्मा, प्रभारी शिक्षिका श्रीमती मोनिका राय मैडम भी उपस्थित रहते हैं। साथ ही स्टाफ के समस्त शिक्षको का सहयोग रहता है। शासन के इस योजना से सभी पालको में हर्ष है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]