



रिपोर्ट – मो.युसुफखान अंडा -दुर्ग—-
नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड 2025 हेतु घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा के तीन कैडेटों का चयन कड़ी मेहनत के बाद हुआ है। चयन प्रक्रिया के लिए इस यूनिट से सर्वप्रथम आठ कैडेटों को मऊ मध्यप्रदेश में आयोजित प्री आरडीसी शिविर क्रमशः एक और दो के लिए भेजा गया था, जिसमें से दो बालक कैडेट संजय निषाद और देवेन्द्र तथा एक बालिका कैडेट सोनिया का चयन किया गया तत्पश्चात् भोपाल के शिविर में पुनः कड़ी मेहनत के बाद कर्तव्य पथ नई दिल्ली हेतु चयनित किया गया। इस शिविर हेतु यूनिट के चार कर्तव्यनिष्ठ घोड़े को भेजा गया है जो वहाँ अन्य राज्यों के घोड़े को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। इस टीम में कैडेटों के अलावा यूनिट से एनसीसी अधिकारी ले. पंकज पटेल, हवलदार जादब बोराह, पवन मंडावी एवं पुरेन्द्र दास मानिकपुरी शामिल है। इस चयन हेतु यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल अमन सिंह द्वारा पूरे टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।