



मो.युसुफ खान ✍🏾 —
अंडा // संकुल केंद्र अंडा के अंतर्गत शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण अंडा में आज 3 जनवरी दोपहर 12 बजे से वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती उमादेवी चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत अंडा, अध्यक्षता राकेश चंद्राकर, (अध्यक्ष – शाला प्रबंधन एवं विकास समिति), विशेष अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शास.उच्च.माध्य.विद्या. अंडा एवं शास. पूर्व माध्य.शाला अंडा के सम्मानित अध्यक्ष एवं सभी सम्माननीय सदस्यगण।
उक्त जानकारी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती एस जाम्बुलकर एवं प्रधानपाठिका श्रीमती विजयलक्ष्मी राव ने दी है।