



मो.युसुफ खान अंडा-दुर्ग——-
सेलूद // कर्मचारी सेवा समिति सेलूद द्वारा अपने गठन से लेकर अब तक कई जन हित के उपयोगी काम करते आ रहे हैं। आज उसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया ।समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण साहू ने बताया कि नंवंबर 2017 से समिति का गठन किया गया है समिति का उद्देश्य ही सेवा कार्यों में काम करना है ।हमारे समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिमाह दौ सौ रुपये के हिसाब से राशि एकत्र करते हैं। फिर उस सभी राशि को समिति के द्वारा जनहित के कार्यों में खर्च कर देते है ।समिति में सभी राशि का उपयोग सिर्फ सेवा के कार्य में होता है ।समिति द्वारा गाँव के लोगों के जरुरत के हिसाब से व अन्य चीजों पर समिति के सदस्यों के आम राय से खर्च की जाती है ।नये वर्ष में सभी पार्टी मनाते है बहुत से पैसे खर्च कर देते है ।लेकिन हमारे समिति के सदस्यों ने सोचा कि नये साल में हम लोग स्कूल के छोटे बच्चों को स्वेटर की सौगात देकर नया साल मनायेगे ।इसी के तहत आज कक्षा पहली दूसरी में पढने वाले बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया । इससे
उनको ठंड से बचाव होगा ।और ठंड के दिनो में स्कूल आने में भी सुविधा होगी । शासकीय प्राथमिक शाला बाजार चौक सेलुद व शासकीय प्राथमिक शाला मजार चौक सेलुद के पहली दुसरी पढने वाले 57 बच्चों को आज नये वर्ष के शुभ अवसर पर ठंड से राहत मिले इस उद्देश्य से जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलूद द्वारा कक्षा पहली व दुसरी पढने वालो बच्चों को स्वेटर व पहली से पांचवी तक पढ़ने वाले सभी बच्चों को चाकलेट वितरण किया गया ।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू ,वरिष्ठ सदस्य दानेश्वर वर्मा, वरिष्ठ सदस्य मिश्रीलाल देवाँगन, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, सहसचिव बलराम वर्मा सदस्य कीर्तन देवाँगन संकुल समन्वयक योगेश साहू मजार स्कूल सेलूद की प्रधान पाठिका श्रीमती नीरा वर्मा, बाजार स्कूल सेलूद की प्रधानपाठिका सरिता कुंजाम, शिक्षक देवेन्द्र वर्मा, शिक्षक वीरेन्द्र चंद्राकर ,शिक्षिका श्रीमती वंदना साहू, श्रीमती सरिता देवांगन ,माधुरी साहू ,शाला परिवार के सभी बच्चे उपस्थित रहे।