



आज 2 जनवरी से शुरू होगी भव्य कलश यात्रा के साथ 24कुंडीलीय महायज्ञ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगें शामील
सेलूद // पाटन विधानसभा के गांव सेलूद के हाईस्कूल शाला प्रांगण पर आज 2 जनवरी से 5 जनवरी तक भव्य कलश यात्रा के साथ 24 कुंडलीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामील होंगें।