



गुंडरदेही/ग्राम परसही में गोंड समाज के तत्वधान में शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस मनाया गया इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं गोंड समाज के संरक्षक थानसिंह मंडावी थे अध्यक्षता धनाजी राम धुर्वे परिक्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया, विशेष अतिथि उमाशंकर नेताम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज गुंडरदेही, दुलार सिंह मंडावी प्रवक्ता पाटन राज़, जनपद सदस्य राधेश्याम चेलेके , ग्रामीण कोषाध्यक्ष हेमलाल यादव, संरक्षक लक्ष्मीनाथ ठाकुर, जगन्नाथ ठाकुर, गोंडवाना समाज जिला उपाध्यक्ष नेमसिंह उइके थे।