परसाही में शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया,,

[adsforwp id="60"]

गुंडरदेही/ग्राम परसही में गोंड समाज के तत्वधान में शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस मनाया गया इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं गोंड समाज के संरक्षक थानसिंह मंडावी थे अध्यक्षता धनाजी राम धुर्वे परिक्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया, विशेष अतिथि उमाशंकर नेताम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज गुंडरदेही, दुलार सिंह मंडावी प्रवक्ता पाटन राज़, जनपद सदस्य राधेश्याम चेलेके , ग्रामीण कोषाध्यक्ष हेमलाल यादव, संरक्षक लक्ष्मीनाथ ठाकुर, जगन्नाथ ठाकुर, गोंडवाना समाज जिला उपाध्यक्ष नेमसिंह उइके थे। कार्य क्रम के प्रथम चरण में गोंड समाज के महिलाओ के द्वारा गौरा गौरी की शोभा यात्रा शिव शक्ति आदिवासी ग्रुप जन्जगिरि ने बाजे गाजे एवम आगा देवता के साथ गली भ्रमण करते हुए निकाली गई, अतिथियों के द्वारा बूढ़ा देव की पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, कार्य क्रम के मुख्य अतिथि मंडावी ने कहा कि सोना खान के राजा छ. ग. के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह थे उन्होंने छ. ग. के इतिहास में अंग्रेजों से लोहा लिया गया जिसके कारण वीर नारायण सिंह जी को रायपुर के जय स्तम्भ चौक में खुले आम फांसी दी गई जिसकी याद में दिसम्बर के महीना में शहादत दिवस मनाई जाती है इस अवसर पर नागेश्वर ठाकुर, लखन लाल ठाकुर, राजेश्वर ठाकुर, घनश्याम सिंह ठाकुर, राजकुमार ठाकुर उपसरपंच, संजय ठाकुर, खिलावन मंडावी, रूखमणि ठाकुर, देवकुंवर ठाकुर, लतेलीन ठाकुर, रेखा ठाकुर, जानकी ठाकुर, खुश्बू ठाकुर, अंजनी ठाकुर, पूजा ठाकुर, राधा ठाकुर, परमिला ठाकुर, अगरौतिन ठाकुर, सहोदरा ठाकुर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]