नेशनल मिक्सबाक्सिंग कराते चेम्पियनशिप में दुर्ग से रिफ्रीसिप के लिए हरीश का हुआ चयन

[adsforwp id="60"]

30 वां फेडरेशन कप ऑल इंडिया कराते एवं मिक्सबॉक्सिंग चेम्पियनशिप 2024 का भव्य आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर रायपुर में आगामी 28 एवं 29 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया है जिसमे दुर्ग जिले से सोतोकान फेडरेशन दुर्ग के अध्यक्ष हरीश साहू का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे ने किया अनुसंसा साथ ही जिला मैनेजर रामकुमार साहू होंगे शामिल चेम्पियनशिप का उद्घाटन 28 दिसंबर को एवं समापन समारोह 29 दिसंबर को किया जाएगा
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में दक्षिण भारतीय एवं हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार डॉ. सुमन तलवार (गब्बर इज बेक/शिवजी द बॉस) के साथ छालीवुड स्टार एवं छत्तीसगढ़ राइसमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, बसना विधायक सम्पत अग्रवाल,युवा नेता आकाश विंग, राज्य कराते संघ यू.एस.के. अध्यक्ष गुरुजी सनत राठौर, भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड विजेता ब्रजभूषण मोहंती अध्यक्ष मिक्सबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, सचिव सचिन व्ही. सिंगोटे,डायरेक्टर सन्तोष गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, श्री बालाजी विद्या मंदिर के संचालक श्री स्वामी जी, एस. राजकुमार, यू. एस. के. इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्योंसी हैदर अली,ब्लू बर्ड फाउंडेशन के श्रीमती सुधा वर्मा, श्रीमती प्रवीण वर्मा, समाज सेवी श्रीमती सुरेखा अवस्थी,श्रम जीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी,प्रदेश संयोजक अ,जा,सरोज सारथी,अज्जू शुक्ला अरुण कश्यप, सहित सम्माननीय लजनप्रतिनिधियों के गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न होगा,उक्त चेम्पियनशिप में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, उड़ीसा,झारखंड, असम, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं मेजबान छत्तीसगढ़ राज्यों से लगभग 400 महिला, पुरूष खिलाड़ी ,कोच,ऑफिसियल हिस्सा लेंगे जिसमें विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में चेम्पियनशिप सम्पन्न होगी जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय लस्थान अर्जित करने वाले सभी समूहों के खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्राउज़ मैडल के अलावा प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा, आयोजन की सम्पूर्ण औपचारिक तैयारियां पूर्ण कर लिया गया है प्रमुख आयोजक वरुण पाण्डेय, वीरेंद्र डडसेना, पंकज दास, रूखमणी रानू,कुमार गौरव, टेमन नेताम,शिव लाल पुडो,हरिश चौहान, साक्षी पाण्डेय,कुनाल मानिकपुरी, होरीलाल साहू, विनोद रायसागर, प्रवीण कौशिक, गीता बरेठ, विनीता कसेर, वँशीक चौहान, श्रीजेता बाजपेयी, विश्राम साहू, विजेंद्र यादव, भोजराज साहू,लखन साहू आदि जुटे हुए हैं ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]