



दुर्ग जिला पाटन ब्लॉक ग्राम उरला से हरीश साहू (कराते मास्टर) को भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2024 व रामकुमार साहू नूतन चौक भिलाई 3 को महात्मा ज्योतिबाफुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया
उन्होंने दिल्ली में यह सम्मान ग्रहण किया हरीश साहू ,रामकुमार साहू के दिल्ली से वापिस लोटने पर दुर्ग उप मुख्यमंत्री मान. अरुण साव जी व सांसद मान. विजय बघेल जी ने सम्मान किया और कहा दुर्ग जिला के साथ ही आपने पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है इस सहरानीय कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर ऐसे ही निरंतर कार्य करते रहने की प्रेरणा दी रामकुमार साहू व हरीश साहू समाजसेवी है हरीश साहू समाज सेवी होने के साथ इंटरनेशनल कराते प्रशिक्षक एवं प्रसिद्ध कथा वाचक भी है छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले से हरीश साहू का इस भगवान बुद्ध नेशनल फेलोसिप अवार्ड व रामकुमार साहू को महात्मा ज्योतिबाफुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष जी. आर. बंजारे ,,ज्वाला ,, की अनुशंसा पर उन्हें यह सम्मान मिला प्रांताध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली के पंचशील आश्रम झरौदा गांव (बुराड़ी के पास) में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 40वे राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया गया ।