



मो. युसुफ खान अंडा-दुर्ग —-
बेरला // स्थानीय बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा में कल दुर्ग सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य व विधायक दीपेश साहू एवं पूर्व विधायक अवधेश चन्देल की विशिष्ट अथिति में विभिन्न करीब 11 विकास कार्यो के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमे सांसद विजय बघेल सहित अतिथियों के करकमलों में गाँव के 10 सीसीरोड निर्माण कार्यो के शिलालेख का पूजा-अर्चना करते हुए गाँव के सांस्कृतिक मंच का फीता काटते हुए उद्घाटन किया। जिसके बाद सभी के द्वारा मंच पर सांसद विजय बघेल जी का फूलों की हार से आत्मीय स्वागत ग्रामीणों व बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। ततपश्चात सभी अतिथियों के द्वारा बारी बारी से मंच के माध्यम से आमजनता को भाजपा शासन में हो रहे विकास को बताते हुए जोरदार संबोधित किया गया।
जिसमे सूरजपुरा सरपंच बलराम पटेल की विभिन्न मांगों को सांसद बघेल व विधायक साहू द्वारा मांग स्वीकृत का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद अतिथिगणों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बेरला जनपद पँचायत अध्यक्ष-प्रीतम सिंह चन्देल, उपाध्यक्ष-यामिनी वैष्णव, जनपद सदस्य-केसर सोरी, बेरला मंडल अध्यक्ष- डोमेन्द्र सिंह, सूरजपुरा सरपँच- बलराम पटेल, खम्हरिया मंडल अध्यक्ष-केशव पटेल, ज़िला पँचायत सदस्य- गोवेन्द्र पटेल, गौकरण राजा साहू, मोहभट्ठा सरपँच-भूषण पाल, कुमार साहू, नीरज राजपूत सहित समस्त पंचगण व ग्रामवासी भारी तादाद में मौजूद है।