



साजा:- पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे अपने विधानसभा क्षेत्र के गोड़मर्रा पँचायत अंतर्गत आश्रित ग्राम गातापार में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया। जिसमे गाँव मे 10 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक भवन, 01 लाख का आदिवासी भवन, 05 लाख के सीसीरोड एवं 2.50 लाख की राशि ज्योति कक्ष का लोकार्पण कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया।
वही गोड़मर्रा गाँव मे पांच-पांच रुपये की लागत से निर्मित प्रशिक्षण शेड एवं सीसीरोड का उद्घाटन लोकार्पण समारोह में किया। जिसमे गाँव मे पूर्व मंत्री के काफिले के पहुंचते ही ग्रामीणों एवं समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। जिसके बाद पूर्व मंत्री ने लोकार्पण कर मंच से आमजनता को सम्बोधित किया। जिसमें इस दौरान पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक रविन्द्र चौबे के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष-संतोष वर्मा, ज़िला कांग्रेस महामंत्री-विजय दुबे, नगर पंचायत परपोड़ी अध्यक्ष- गुडडू जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी- सन्तोष तिवारी, संजू चन्देल, गोड़मर्रा सरपँच- मंजू कोसरे, तिरियाभाठ सरपँच- दुकलहा नेताम, हाथीडोब सरपँच- मंजू ठाकुर सहित इत्यादि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।